DDA

Logo
Detective Image 1 Detective Image 2 Detective Image 3

This is Vision page

Vision

धाकड जासूस तथा जांच एंजेसी शासन एंव कानून के दायरे में कार्य करती है, एंजेसी की सबसे पहले सर्वोच्च प्राथमिकता जासूसी तथा जांच प्रतिवेदनों को अत्यंत गुप्त एंव सुरक्षित रखने की प्राथमिकता है। कार्य की गंभीरता की स्थिति के अनुरूप उसके लिए कार्मिक नियुक्त किये जाते है, जिस प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाता है। हमारी एंजेसी के द्वारा किसी व्यक्ति की निजता में अनावष्यक दखल नहीं दिया जाता है। एंजेसी जासूसी एंव जांच कार्य तभी करती है जब किसी को व्यक्तिगत हानि नहीं हो, उसके सम्मान बना रहें इन्हीं के साथ हम कार्य को पूर्ण करते हुए कार्य कराने वाले की समस्या का समाधान करते है। क्योंकि सत्य की हमेषा जीत होती है इसी विचारधारा के अनुरूप धाकड जासूस तथा जांच एंजेसी अपनी कार्य कुषलता को प्रदर्षित करती है। तथा कानूनी सहायता के लिए धाकड जासूस तथा जांच एंजेसी से जुडे हुए क्षेत्र के फ्रीलांसर वकील भी कानूनी रूप से मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। एंजेसी में कार्य मुख्यतः एंजेसी के प्रषिक्षित गुप्तचरों एंव फ्रीलांसर वकीलों द्वारा किये जायेगें।

आपकी मानसिक शांति हमारे लिए सर्वोपरि है क्योंकि कहते है कि चिंता चिता समान होती है, हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए वैवाहिक, तलाक, गलत प्यार में पडना, देह शोसन होना अथवा अंडरकवर आपरेषन के माध्यम से आपकी मदद करने का प्रयास करते है और आपको सत्यता के साथ प्रमाणिक फीडबैक और सुझाव प्रदान करते है।